MP में खूनी वारदात: भतीजे ने मंदिर में पूजा कर रही चाची की कुल्हाड़ी से की हत्या, जानिए मामला
Wednesday, Sep 24, 2025-09:38 AM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां दुर्गा मंदिर में पूजा कर रही अपनी चाची पर सगे भतीजे ने कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी, जिससे पूरा मंदिर परिसर लहूलुहान हो गया और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया...
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बराछ की रहने वाली रानी पटेल का अपने भतीजे कृष्ण पटेल के परिवार से जमीन बंटवारे को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था, यह विवाद इतना भड़क गया कि जब उसकी चाची पास में ही स्थित दुर्गा मंदिर पूजा करने गई तभी उसका भतीजा कृष्ण कुल्हाड़ी लेकर मंदिर पहुंचा और पूजा कर रही चाची पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया ,जिससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई।
इस भयावह दृश्य को देखकर लोग चीख-पुकार करने लगे, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस ने आरोपी कृष्ण पटेल के खिलाफ BNS की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और वैधानिक कार्रवाई जारी है।