BSF जवान की पत्नी-परिवार पर दबंगों का हमला, न्याय के लिए भटकने को मजबूर, प्रधान आरक्षक पर मामले दबाने के गंभीर आरोप

Tuesday, Sep 23, 2025-02:10 PM (IST)

सतना: देश की रक्षा में तैनात BSF जवान के परिवार के साथ संग्राम टोला, जैतवारा थाना क्षेत्र में बीती घटना ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। आरोप है कि दबंगों ने जवान की पत्नी और भाई-बहन पर मारपीट की और जवान की पत्नी को जबरदस्ती जहर युक्त पदार्थ खिलाया। इस हिंसा के चलते जवान की बहन-बहू सुधा सिंह का गर्भपात हो गया।

एमएलसी रिपोर्ट में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
पीड़ित परिवार ने एमएलसी करवाई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि घायल और जहर खाने की स्थिति में पीड़ितों को गंभीर नुकसान हुआ। इसके बावजूद जैतवारा थाने के प्रधान आरक्षक अभिषेक शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने एमएलसी में दर्ज इस गंभीर जानकारी को जांच रिपोर्ट में शामिल नहीं किया और मामले को दबाने की कोशिश की।

निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग
बीएसएफ जवान, उनकी पत्नी और अन्य पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक सतना हंसराज सिंह से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने और प्रधान आरक्षक अभिषेक शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों को आश्वस्त किया है कि मामले की शीघ्र जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने यह दिखा दिया है कि देश की रक्षा करने वाले जवानों के परिवार भी स्थानीय दबंगों और प्रशासनिक लापरवाही का सामना कर रहे हैं, और उन्हें न्याय दिलाने के लिए अभी भी कई कदम उठाने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News