गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही, परिवार ने उठाई आवाज तो पुलिस ने दर्ज कर ली FIR, मामला गर्म
Wednesday, Sep 17, 2025-04:47 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय): सीहोर जिले के बिजोरी गांव की गर्भवती महिला अनीता को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने लगातार 4 घंटे तक इलाज शुरू नहीं किया। हालत बिगड़ने पर जब परिजनों ने आवाज उठाई और विरोध किया, तो अस्पताल प्रशासन ने उल्टा परिजनों पर ही अभद्रता का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करा दी।
इस घटना के बाद शहर के नागरिक और सामाजिक संगठन आक्रोशित हो उठे। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन कर जिला अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सीहोर एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अस्पताल की लापरवाही से गर्भवती महिला को समय पर इलाज नहीं मिला। परिजन केवल हक के लिए आवाज उठा रहे थे, लेकिन उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर दी गई। यह तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और बेकसूर परिजनों को न्याय नहीं मिला, तो आने वाले दिनों में शहरव्यापी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।