गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही, परिवार ने उठाई आवाज तो पुलिस ने दर्ज कर ली FIR, मामला गर्म

Wednesday, Sep 17, 2025-04:47 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय): सीहोर जिले के बिजोरी गांव की गर्भवती महिला अनीता को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने लगातार 4 घंटे तक इलाज शुरू नहीं किया। हालत बिगड़ने पर जब परिजनों ने आवाज उठाई और विरोध किया, तो अस्पताल प्रशासन ने उल्टा परिजनों पर ही अभद्रता का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करा दी।

PunjabKesari , Hospital Negligence, Sehore Protest, Pregnant Woman Case, FIR on Family, Citizens Anger, Collector SP Complaint, Demand for Justice, Sehore News, MP Health System, Public Outrage

इस घटना के बाद शहर के नागरिक और सामाजिक संगठन आक्रोशित हो उठे। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन कर जिला अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सीहोर एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की।

PunjabKesari, Hospital Negligence, Sehore Protest, Pregnant Woman Case, FIR on Family, Citizens Anger, Collector SP Complaint, Demand for Justice, Sehore News, MP Health System, Public Outrage

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अस्पताल की लापरवाही से गर्भवती महिला को समय पर इलाज नहीं मिला। परिजन केवल हक के लिए आवाज उठा रहे थे, लेकिन उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर दी गई। यह तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और बेकसूर परिजनों को न्याय नहीं मिला, तो आने वाले दिनों में शहरव्यापी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News