शादी का वादा कर पुलिस कॉन्स्टेबल ने किया रेप, युवती बोली- न्याय नहीं मिला तो सुसा-इड कर लूगी
Monday, Sep 29, 2025-05:51 PM (IST)

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने जिले में पदस्थ आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आक्रोशित होकर उसने आत्मदाह की चेतावनी दी है।
शिकायत दर्ज, पर कार्रवाई नहीं
पीड़िता का आरोप है कि उसने पहले ही एसपी को लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर ट्रैफिक आरक्षक सतीश मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। युवती का कहना है कि पुलिस अपने ही कर्मचारी को बचाने में जुटी हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस बीच पीड़िता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उसने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी के लिए मजबूर करने की बात कही। युवती सोमवार को न्याय की गुहार लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची और लिखित शिकायत सौंपी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगी।
एसपी ने दी सफाई, आरक्षक निलंबित
मामले में कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरक्षक ने अपनी पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी युवती से शादी की है। युवती का आरोप है कि उसे झांसा देकर शादी की गई। इस आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। वहीं, आरक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है।