पति के प्राइवेट पार्ट को पत्नी ने दांतों से काटा, वजह हैरान कर देगी, डॉक्टर ने लगाए 7 से ज्यादा टांके

Sunday, Oct 05, 2025-05:20 PM (IST)

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पत्नी ने शराब के नशे में अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक, 33 वर्षीय पीड़ित ग्राम बनेकेला का निवासी है और पेशे से राजमिस्त्री है। वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है। शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे घरेलू विवाद के चलते महिला का अपनी ननंद से झगड़ा हो गया। बीच-बचाव करने आए पति पर गुस्साई पत्नी ने हमला कर दिया।

PunjabKesari, Chhattisgarh news, Raigarh news, domestic violence, wife bites husband, alcohol abuse, Raigarh crime, shocking news, viral news, Lailunga police, India news

ननद की बात में झगड़े पति औऱ पत्नी, फिर हो गया कांड
गुस्से और शराब के असर में महिला ने पति के प्राइवेट पार्ट पर काटने की वारदात को अंजाम दिया। दर्द से कराहते पति को परिजन तुरंत लैलूंगा अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने मौके पर 7-8 टांके लगाकर उसका इलाज किया। पीड़ित पति ने रविवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पत्नी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया। फिलहाल पत्नी पुलिस हिरासत में है और पूछताछ जारी है। लैलूंगा थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News