प्राइवेट-पार्ट में डाली पेंसिल, पेशाब नली से बहने लगा खून, डॉक्टरों ने मुश्किल से बचाया, बोला-बहुत खुजली हो रही थी

Wednesday, Sep 24, 2025-07:06 PM (IST)

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर सेंट्रल जेल से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। मर्डर केस में सजा काट रहा एक कैदी खुजली की वजह से अपने प्राइवेट पार्ट (पेशाब नली) में पेंसिल डाल बैठा। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और खून बहने के साथ सूजन भी आ गई। हालत गंभीर होने पर कैदी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां करीब 3 से 4 घंटे चले ऑपरेशन के बाद पेंसिल को बाहर निकाला गया।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, 22 सितंबर को कैदी को प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही थी। इसी दौरान उसने जेल में रखी पेंसिल पेशाब नली में डाल ली। थोड़ी देर बाद ही दर्द और सूजन बढ़ गई। रातभर कैदी दर्द से तड़पता रहा, लेकिन हालत सामान्य नहीं हुई। अगले दिन 23 सितंबर को तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने कैदी को मेडिकल कॉलेज भेजा।

PunjabKesari, Ambikapur Central Jail, prisoner pencil case, unusual surgery, private part injury, Surguja Medical College, Chhattisgarh news, prisoner health emergency, medical operation, crime prisoner news, viral news India

ऑपरेशन से निकाली गई पेंसिल
अस्पताल में एक्स-रे के दौरान पता चला कि कैदी की पेशाब नली में लकड़ी जैसी वस्तु फंसी है। सर्जरी विभाग के डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पेंसिल फंसने से कैदी पेशाब नहीं कर पा रहा था, जिससे उसकी हालत बिगड़ी। डॉक्टरों की टीम ने 3–4 घंटे के ऑपरेशन के बाद करीब 9 सेंटीमीटर लंबी पेंसिल को बाहर निकाला। इस ऑपरेशन को डॉक्टर एसपी कुजूर, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. कांता और डॉ. इंद्रनील की टीम ने अंजाम दिया। फिलहाल कैदी की हालत स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News