MP में लोकायुक्त का जाल: रिश्वत के 9 हजार बेंच पर रखकर बचना चाहा डॉक्टर, हाथ धुलवाते ही रंगे हाथ पकड़ा गया
Friday, Sep 12, 2025-04:23 PM (IST)

उज्जैन। लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को एक पशुचिकित्सक को रिश्वत लेते हुए धरदबोचा। मामला बड़नगर तहसील के दंगवाड़ा गांव के रहने वाले अर्जुन गुर्जर की शिकायत पर सामने आया, जिसमें उसने बताया था कि उसके भांजे की गाय की मौत के बाद बीमा क्लेम में लगाने के लिए पोस्टमार्टम (पीएम) रिपोर्ट की आवश्यकता थी। अर्जुन ने गाय का पीएम इंगोरिया पशुचिकित्सालय के डॉ. मनमोहन सिंह पवैया से करवााया था, लेकिन रिपोर्ट के बदले डॉक्टर ने पैसे मांगे — और वही हरकत उसे महंगी पड़ गई।
शिकायत और जाल रचे जाने का क्रम
अर्जुन ने 4 सितंबर को लोकायुक्त एसपी आनंद यादव को लिखित शिकायत दी। शिकायत के अनुसार डॉक्टर ने शुरुआती तौर पर 10,000 रुपये मांगे, बाद में सौदा 9,000 में पक्का हुआ। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच कर सत्यता पाई और तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई।
पैसे रखे, फिर रंग किरने लगे
12 सितंबर को अर्जुन को 9,000 रुपये लेकर डॉक्टर के पास भेजा गया। जैसे ही रिश्वत की रकम डॉक्टर ने स्वीकार की, वह देखता है कि लोकायुक्त की टीम नज़दीक आ रही है — डॉक्टर ने पैसों को चिकित्सालय के बरामदे की एक बेंच पर रख दिया, शायद सबूत छिपाने की कोशिश में। पर लोकायुक्त टीम चतुर निकली: तुरंत ही डॉक्टर का हाथ जांच लिया गया — फिर वहीं पकड़ पकड़ी गई और मामला दर्ज हुआ।
क्या कहा लोकायुक्त ने
लोकायुक्त ने बताया कि शिकायत की पुष्टि के बाद ही यह सटीक कार्रवाई की गई। रिश्वत लेते पकड़े जाने पर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।