लोकायुक्त के जाल में फंसा सब इंजीनियर, 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Wednesday, Sep 10, 2025-05:46 PM (IST)

बुरहानपुर (राजबीर सिंह) : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जहां पुलिस टीम ने ग्रामीण इंजीनियरिंग सेवा (RES) के सब इंजीनियर महेंद्र कोठारी को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

ठेकेदार से मांगे थे 20 हजार रुपये

सूत्रों के मुताबिक, ग्राम हिंगना पंचायत में प्रवेश द्वार निर्माण के 5 लाख रुपये के बिल का मूल्यांकन करने के एवज में कोठारी ने ठेकेदार से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार राजू वाघमारे ने रिश्वत की मांग से परेशान होकर लोकायुक्त से शिकायत की। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। बुधवार को कोठारी को पहली किश्त के रूप में 12 हजार रुपये लेते ही दबोच लिया गया। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से विभागीय भ्रष्टाचार पर सख्त संदेश गया है और पंचायत क्षेत्र के ठेकेदारों में चर्चा तेज हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News