मौत पर भी सौदेबाजी! लोकायुक्त को देखकर पलंग के नीचे छिपाई रकम, 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया कर्मचारी

Monday, Sep 01, 2025-06:52 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची) : नीमच जिले में गमजदा परिवार को मिलने वाली आर्थिक सहायता में भी कर्मचारी रिश्वत लेने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जीरन नगर परिषद में आया है। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने कर्मचारी को 7 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बता दें कि किसी भी परिवार के सदस्य की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल) के तहत 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता परिजनों को प्रदान की जाती है।

नीमच जिले में गमजदा परिवार से आर्थिक सहायता स्वीकृत करवाने के नाम पर रिश्वत का एक मामला सामने आया है। जिसमें लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने जीरन नगर परिषद के कम्प्यूटर ऑपरेटर को 7 हजार रुपए की रिश्चत लेते हुए पकड़ा। लोकायुक्त टीम की भनक लगते हुए कर्मचारी ने रिश्वत की राशि पलंग के गद्दे के नीचे छिपा दी थी, लेकिन वह धरा गया।

जीरन निवासी भरतकुमार भट्ट की मां सागरबाई का देहांत 20.05.2024 को हो गया था। संबल योजना का लाभ लेने के लिए भरतकुमार ने जीरन नगर परिषद में आवेदन दिया था, किन्तु कम्प्यूटर ऑपरेटर चैनसुखदास बैरागी ने उससे 70 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। भरतकुमार ने इस संबंध में 18 अगस्त 2025 को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद यादव को शिकायत दर्ज करवाई। लोकायुक्त ने शिकायत की तस्दीक की। कम्प्यूटर ऑपरेटर चैनसुखदास बैरागी ने आवेदक को प्रथम किस्त के रूप में 7000 लेकर बुलाया। आज सोमवार को लोकायुक्त ने ट्रैप किए जाना सुनिश्चित किया।

7000 रुपए की रिश्वत लेते हुए जीरन स्थित पुराने पुलिस थाने के पास आरोपी के निवास में रंगे हाथों पकड़ा गया। रिश्वत राशि आरोपी के बेडरूम में पलंग के गद्दे के नीचे से बरामद की गई। लोकायुक्त टीम मेंउप पुलिस अधीक्षक दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हीना डाबर, प्र आर हितेश ललावत आरक्षक गण उमेश जाटव, श्याम शर्मा व नीरज राठौर आदि शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News