वाहनों की बंपर नीलामी! दुर्ग पुलिस हटाएगी थानों में खड़ी 40 हजार गाड़ियां, सस्ती गाड़ी लेने का मौका..

Monday, Sep 01, 2025-03:00 PM (IST)

दुर्ग। (हेमंत पाल): जिले के अलग-अलग थानों में चोरी, दुर्घटनाओं और तस्करी के मामलों में बरामद किए गए करीब 40 हजार वाहन धूल खा रहे हैं। इनमें दोपहिया से लेकर चारपहिया गाड़ियां तक शामिल हैं, जो अब जंग खाकर कबाड़ में तब्दील हो रही हैं। जिले के एसपी विजय अग्रवाल ने जानकारी दी कि लगभग 1700 वाहनों की पहचान पूरी हो चुकी है। इनमें कुछ गाड़ियां लावारिस पड़ी हैं, जबकि कुछ केसों में जब्त हैं। पुलिस ने इन वाहनों की नीलामी के लिए पुलिस एक्ट की धारा 28 के तहत एसडीएम कोर्ट में प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गाड़ी छुड़ाने नहीं आते वाहन मालिक

पुलिस का कहना है कि गाड़ियों को छुड़ाने की प्रक्रिया जटिल होने और कोर्ट केस लंबा खिंचने की वजह से वाहन मालिक आगे नहीं आते। कई वाहन अब भी मुकदमों में अटके हुए हैं, जिनकी नीलामी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।

थानों में खड़े वाहनों से जगह की भारी कमी हो रही है, जिससे साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।

PunjabKesariएक महीने का नोटिस, फिर नीलामी

पुलिस ने नीलामी के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अगर एक महीने में किसी ने दावा नहीं किया, तो गाड़ियों की नीलामी कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया से थानों में जगह खाली होने के साथ पुलिसिंग में सुधार होगा और सरकार को अतिरिक्त राजस्व भी मिलेगा।

पूरी नीलामी प्रक्रिया को संपन्न होने में करीब तीन से चार महीने का समय लगने की उम्मीद है। इसके साथ ही नारकोटिक्स और गौ-तस्करी में जब्त वाहनों के निपटारे की कार्रवाई भी तेजी से चल रही है।

पुलिस का मानना है कि थानों में कबाड़ बन चुकी गाड़ियों से छुटकारा पाने का सबसे बेहतर विकल्प नीलामी ही है। समयबद्ध तरीके से प्रक्रिया पूरी होने पर थानों को न सिर्फ जगह मिलेगी, बल्कि इन बेकार वाहनों से राजस्व भी अर्जित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News