BJP विधायक की फॉलो गाड़ी और बोलेरो में भीषण टक्कर, 1 की मौत, 8 घायल

Tuesday, Aug 26, 2025-08:13 PM (IST)

दंतेवाड़ा (आज़ाद सक्सेना) : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। यहां  जिले के गीदम थाना क्षेत्र एक बड़ा हादसा हो गया। यहां विधायक चैतराम अटामी की फॉलो गाड़ी और बोलेरो की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल गीदम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, हादसा स्कॉर्पियो और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत से हुआ। हादसे की वजह का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News