यात्रिगण कृपया ध्यान दें, भोपाल को मिल गई नई वंदे भारत स्पीलर ट्रेन, अब इस जगह पर पहुंचेंगे सिर्फ 8 घंटे में

Friday, Aug 22, 2025-01:48 PM (IST)

भोपाल: भोपाल और लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। अब दोनों राजधानियों के बीच सफर सिर्फ तेज ही नहीं, बल्कि आरामदायक भी होगा। रेलवे अक्टूबर महीने से इस रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की तैयारी में है।

PunjabKesari, Vande Bharat Express, Vande Bharat Sleeper Train, Bhopal Junction, Lucknow Junction, Bhopal to Lucknow Train, Indian Railways

20 कोच की शानदार ट्रेन
पहले योजना थी कि ट्रेन 16 कोच की होगी, लेकिन यात्रियों की संख्या और सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब इसमें 20 कोच लगाए जा रहे हैं। इसका मतलब है कि अधिक यात्री इस हाईटेक ट्रेन का हिस्सा बन सकेंगे।

सिटिंग नहीं, स्लीपर का अनुभव
अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस को सीटिंग व्यवस्था के लिए जाना जाता था, लेकिन भोपाल-लखनऊ रूट पर चलने वाली यह नई ट्रेन स्लीपर सुविधा से लैस होगी। यानी यात्री आराम से लेटकर भी
सफर का आनंद उठा पाएंगे।

इस खबर को भी पढ़ें -  MP के एक शख्स ने 34 साल संभाला राजीव गांधी का चश्मा, करोड़ों का लालच भी फेल!”

समय की बड़ी बचत

फिलहाल भोपाल से लखनऊ जाने में 10 से 12 घंटे लगते हैं। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद यह दूरी केवल 6 से 8 घंटे में तय होगी। यह कदम न सिर्फ व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए बल्कि आम यात्रियों के लिए भी बड़ा तोहफ़ा होगा।

अधिसूचना जल्द जारी
इस महीने के आखिर तक रेलवे इसकी अधिसूचना जारी कर देगा। इसके साथ ही किराया, स्टॉपेज और समय-सारणी जैसी अहम जानकारियां भी सामने आ जाएंगी।

नई पिट लाइन पर काम
अत्याधुनिक रैक की देखभाल के लिए रानी कमलापति स्टेशन पर नई पिट लाइन तैयार की जा रही है। वर्तमान में मौजूद पिट लाइनों से अतिरिक्त ट्रेनों का रखरखाव संभव नहीं था। जैसे ही नई पिट लाइन तैयार होगी, भोपाल-लखनऊ वंदे भारत स्लीपर ट्रैक पर दौड़ने लगेगी। 

इस खबर को भी पढ़ें -  मध्य प्रदेश में बुखार के मरीज की मौत, Doctor के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News