‘भोपाल मुसलमानों का नहीं’ BJP सांसद ने दिया विवादित बयान तो बोले जीतू- आपके पाप पूरे हुए, अब बदलाव का वक्त है
Monday, Aug 25, 2025-04:20 PM (IST)

भोपाल: भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘भोपाल मुसलमानों का नहीं है, इसका एक हज़ार साल पुराना गौरवशाली इतिहास है। यह सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य, राजा भोज और रानी कमलापति का भोपाल है’ आलोक शर्मा ने सार्वजनिक मंच से लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि ‘आइए हम सब मिलकर सनातन संस्कृति की रक्षा करते रहें’ उनके इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
इसे भी पढ़ें - झोपड़ी में रहने वाली के घर में मिली इतनी रकम, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन, करोड़ों का नशा भी किया बरामद
PCC चीफ जीतू पटवारी ने उठाए सवाल?
भाजपा सांसद आलोक शर्मा के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ‘आलोक शर्मा की बुद्धि पर तरस आता है। यह सांसद हैं या सिर्फ बयानबाज नेता… आपके पाप जितने होने थे, हो गए। अब बदलाव का वक्त आ गया है’
बता दें कि बीजेपी सांसद के इस बयान से एक बार फिर भोपाल के इतिहास और पहचान को लेकर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है।