अब इस जिले में लगा BJP को बहुत बड़ा झटका! नगर परिषद अध्यक्ष ने BJP छोड़ ज्वाइन की कांग्रेस !

Sunday, Aug 24, 2025-08:19 PM (IST)

MP DESK: मध्यप्रदेश में भगवा पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है । आगर मालवा के सुसनेर नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सिसौदिया ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है। उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों  के चलते कई पार्षद उनके खिलाफ हो गए थे ।सत्तापक्ष और विपक्ष की एकजुटता के कारण लक्ष्मी सिसौदिया को त्याग पत्र देना पड़ा ।इसी घमासान भरे  माहौल के बीच लक्ष्मी सिसोदिया ने कांग्रेस भी ज्वाइन कर ली है।

आपको बता दें कि भ्रष्टाचार आरोपों के चलते अध्यक्ष लक्ष्मी सिसौदिया के खिलाफ विरोध  के सुर तेज हो रहे थे ।उनकी खुद की पार्टी पार्षद भी उनके खिलाफ हो गए थे। 12 पार्षदों और प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें कुर्सी से हटा दिया ।

PunjabKesari

लक्ष्मी सिसौदिया पर ई-रिक्शा की खरीदी से लेकर लोहे की हाथ गाड़ियों, स्ट्रीट लाइटों में अनियमितताएं बरतने का आरोप है। इसके साथ ही दूसरे कई कामों को लेकर भी उन पर सवालिया निशान लगाए जा रहे थे।  वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी सिसौदिया ने कहा था कि उनके ऊपर पार्षदों के लगाए गए आरोप निराधार हैं। नगरीय क्षेत्र में विकास और निर्माण कार्य नियमानुसार हुए हैं। लगातार तेज होते विरोध के बीच रविवार को नप अध्यक्ष लक्ष्मी सिसौदिया ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और साथ ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है।

वहीं कांग्रेस ने लक्ष्मी सिसोदियाका कांग्रेस ज्वाइन करने पर स्वागत किया है कांग्रेस का कहना है कि भाजपा डरा-धमकाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रही थी लेकिन उनका साहसिक कदम लोकतंत्र के पक्ष में लिया गया एक निर्णायक निर्णय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News