यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द? कई गाड़ियों के रूट होंगे डायवर्ट

Saturday, Aug 23, 2025-02:04 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनों की रफ्तार अगले पांच दिन थम गई है। रेलवे ने 23 से 27 अगस्त तक इन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं, 2 ट्रेनें बदले हुए रास्ते से चलेंगी और 3 को बीच रास्ते से ही वापस लौटना होगा। इस फैसले से झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, बंगाल और जम्मू जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ना तय है।

PunjabKesari, Indian Railways, Train Cancellation, Chhattisgarh News, Bilaspur Division, Passenger Alert, Railway Update, Train Diversion, Cancelled Trains, Travel Alert, IRCTC, Railway Construction, Fourth RailLine, Train Passengers

क्यों रद्द की गई ट्रेनें?
दरअसल, बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन पर तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। अब तक चौथी लाइन के 206 किलोमीटर में से 150 किलोमीटर से ज्यादा का काम पूरा हो चुका है। इसी बीच रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन का विद्युतीकरण भी किया जा रहा है। यही वजह है कि रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस दौरान परिचालन रोकने का फैसला लिया।

कौन-सी ट्रेनें चलेंगी बदले रास्ते से?
23 अगस्त: हावड़ा–पुणे दूरंतो एक्सप्रेस झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली और रायपुर होकर गुज़रेगी।
25 अगस्त: पुणे–हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़ और झारसुगुड़ा होकर जाएगी।

PunjabKesari, Indian Railways, Train Cancellation, Chhattisgarh News, Bilaspur Division, Passenger Alert, Railway Update, Train Diversion, Cancelled Trains, Travel Alert, IRCTC, Railway Construction, Fourth RailLine, Train Passengers
 

आधे रास्ते पर रुक जाएंगी ये ट्रेनें
गोंडिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर (24 से 27 अगस्त तक) बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन पर नहीं चलेगी।
गोंडवाना एक्सप्रेस (निजामुद्दीन–रायगढ़) 23, 25 और 26 अगस्त को बिलासपुर में ही समाप्त हो जाएगी।
25, 27 और 28 अगस्त को रायगढ़ से चलने वाली गोंडवाना, बिलासपुर से ही रवाना होगी।


यात्रियों की परेशानी, लेकिन भविष्य में मिलेगी राहत
अभी यात्रियों को लंबा सफर तय करने में दिक्कत जरूर होगी, लेकिन काम पूरा होते ही इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार और सुविधा दोनों बढ़ जाएंगी। रेलवे का दावा है कि चौथी लाइन और विद्युतीकरण से मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों की भीड़भाड़ कम होगी और ट्रेनों का समय पालन बेहतर होगा।

PunjabKesari, Indian Railways, Train Cancellation, Chhattisgarh News, Bilaspur Division, Passenger Alert, Railway Update, Train Diversion, Cancelled Trains, Travel Alert, IRCTC, Railway Construction, Fourth RailLine, Train Passengers

आगामी दिनों में रद्द रहने वाली ट्रेनें
27 अगस्त...

20821 संतोषपुर–पुणे एक्सप्रेस
20813 पुरी–जोधपुर एक्सप्रेस

28 अगस्त...
12905 पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस

29 अगस्त...
17321 वास्को-दा-गामा–जसिदीह एक्सप्रेस
22843 बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस
22846 हाटिया–पुणे एक्सप्रेस
12101 ग्वालियर–शालीमार एक्सप्रेस

30 अगस्त...
18113 टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस (30 अगस्त–2 सितंबर तक)
22512 कोच्चुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस
20822 पुणे–संतोषपुर एक्सप्रेस
20814 जोधपुर–पुरी एक्सप्रेस
13425 मालदा–सूरत एक्सप्रेस
20971 उदयपुर–शालीमार एक्सप्रेस
12905 पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस

31 अगस्त
18114 बिलासपुर
–टाटानगर एक्सप्रेस (31 अगस्त–3 सितंबर तक)
22511 गोरखपुर–कोच्चुवेली एक्सप्रेस

22845 पुणे–हाटिया एक्सप्रेस (31 अगस्त–3 सितंबर तक)
22844 पटना–बिलासपुर एक्सप्रेस
20972 शालीमार–उदयपुर एक्सप्रेस
12102 शालीमार–कुर्ला एक्सप्रेस

1 सितंबर-
13426 सूरत–मालदा एक्सप्रेस
17322 जसिदीह–वास्को-दा-गामा एक्सप्रेस
22846 हाटिया–पुणे एक्सप्रेस

2 सितंबर...
12262 हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस
18113 टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस (जारी)

3 सितंबर
12261 मुंबई–हावड़ा एक्सप्रेस
18109 टाटानगर–इतवारी एक्सप्रेस
18110 इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस
18114 बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (जारी)
22845 पुणे–हाटिया एक्सप्रेस (जारी)

रद्द पैसेंजर (MEMU) ट्रेनें
68736 रायगढ़–झारसुगुड़ा मेमू – 31 अगस्त से 14 सितंबर तक
68737 झारसुगुड़ा–रायगढ़ मेमू – 30 अगस्त से 14 सितंबर तक
68733 रायगढ़–बिलासपुर मेमू – 31 अगस्त से 15 सितंबर तक
68738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू – 31 अगस्त से 15 सितंबर तक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News