चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत, शरीर के दो हिस्से हुए, बहन से राखी बंधवाने आया था बैतूल
Sunday, Aug 10, 2025-05:51 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पवार): रक्षाबंधन के मौके पर बैतूल रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक 53 साल के यात्री का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान संजय चौरसिया के रूप में हुई, जो कि जबलपुर के यादव कॉलोनी का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, संजय चौरसिया रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन से राखी बंधवाने बैतूल आए थे। वे बैतूल से आमला जाने के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस पकड़ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। लेकिन जब वह स्टेशन पर पहुंचे तब ट्रेन पहले ही चल चुकी थी और प्लेटफॉर्म से निकल रही थी। जल्दबाज़ी में उन्होंने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, इसी दौरान उनका पैर फिसला और वे ट्रेन से नीचे गिर गए। हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन की चपेट में आने से उनका शरीर दो टुकड़ों में कट गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि सुरक्षा को देखते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें। वहीं हादसे की खबर मिलते ही उनके परिजन भी स्टेशन और अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल जीआरपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि हादसे की पूरी जानकारी सामने आ सके।