शारिक मछली के गुर्गों ने 10 साल तक जमाया कब्जा, अनीश भाई का दर्दनाक खुलासा

Saturday, Aug 02, 2025-09:49 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक दशक तक चले कब्जा प्रकरण के बाद आखिरकार अनीश भाई को उनका मकान वापस मिल गया। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद अपने उजड़े हुए घर को देखकर अनीश भाई भावुक हो उठे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,
"मेरा मकान जैसा भी है, टूटा-फूटा, नुकसान हुआ… लेकिन क्राइम ब्रांच का शुक्रिया कि उन्होंने मुझे मेरा घर दिलवाया।"

अय्याशी का अड्डा बना हुआ था घर

10 साल से कब्जे में पड़े अनीश भाई के मकान की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गंदगी फैली हुई है और शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह मकान शारिक मछली के गुर्गों का अय्याशी का अड्डा बन चुका था।

PunjabKesariबिलखारिया थाना पर गंभीर आरोप

अनीश भाई ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि बिलखारिया थाना शारिक मछली के इशारों पर काम करता है। उन्होंने बताया, "2013 से आज तक किसी भी थानेदार ने मेरी मदद नहीं की। हर बार मुझे थाने से बेइज्जत करके निकाल दिया गया। यहां तक कि शारिक मछली के परिवार का कोई भी बच्चा थाने पहुंच जाए तो वो किसी को भी अंदर करवा सकता है।"

क्राइम ब्रांच की सख्त कार्रवाई से मिली राहत

कई सालों तक न्याय के लिए भटकने के बाद आखिरकार क्राइम ब्रांच की सख्त कार्रवाई ने अनीश भाई को उनका हक दिलवाया। हालांकि उनका मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि वे फिर से अपने घर में सुकून से रह पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News