जीजा-साले ने मालिक का गला रेतकर उतारा था मौत के घाट, अंधे कत्ल में हुआ सनसनीखेज खुलासा, गिरफ्तार

Tuesday, Jul 29, 2025-08:55 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : राजधानी भोपाल के थाना सूखीसेवनिया क्षेत्र में हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी को भोपाल देहात पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मजदूरी के पैसों को लेकर हुए विवाद में मिलकर युवक की हत्या कर दी थी।

PunjabKesari

दरअसल, 6 जुलाई को ग्राम पिपलिया जाहीरपीर में एक कार से युवक की लाश बरामद हुई थी। कार में मृत अवस्था में मिले युवक की पहचान कपिल शर्मा के रूप में हुई थी। शुरुआती जांच में पता चला कि धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने इस गंभीर मामले की जांच के लिए विशेष अनुसंधान टीम (SIT) गठित की थी और अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10,000 के इनाम की घोषणा की थी।

जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दीपक साहू उर्फ लालू और उसके जीजा पप्पू अर्मा उर्फ शर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक कपिल शर्मा मजदूरी के कम पैसे देता था और गाली-गलौज करता था। इसी बात से नाराज होकर दोनों ने मिलकर पहले रस्सी से गला घोंटा और फिर कटर से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर, सोने की चेन, आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सभी सामान बरामद कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News