भोपाल ड्रग्स-लव जिहाद पर सिंघार बोले- सिर्फ बुलडोजर चलाने से लड़की की अस्मिता वापिस नहीं आ सकती, सरकार को मास्टमाइंड पकड़ना चाहिए
Wednesday, Jul 30, 2025-07:04 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भोपाल ड्रग्स कांड पर सरकार को घेरा है। सिंगार ने कहा कि भोपाल में पहले भी 1800 करोड़ का ड्रग्स पकड़ाया गया था। मछली के 1800 करोड़ के ड्रग्स से क्या सम्बंध है ये सरकार को बताना चाहिए। इसका मास्टरमाइंड कौन है? मछली के पीछे कौन मास्टरमाइंड इनकी मदद करता है कौन उसको छुड़वाया है? इन सबपर सरकार चुप क्यों है? मैं समझता हूं कि इस पर सरकार को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।
उमंग सिंघार ने आगे कहा कि मुझे जानकारी मिली है कई अच्छे अच्छे परिवार के बच्चे इस नशे में लिप्त है। कई युवतियों के वीडियो बनाये गए हैं। जब चीजें सरकार के संज्ञान में है, जानकारी में है तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? सिर्फ बुलडोजर चलाने से लड़की की अस्मिता वापिस नहीं आ सकती। सरकार को इस पर कड़ा फैसला लेना चाहिए।
बता दें कि भोपाल के बहुचर्चित ड्रग्स लव जिहाद मामले में बुधवार सुबह यासीन और शाहवर और उनके भाई शारीक मछली के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। इस कार्रवाई के दौरान देहात एसपी, एसडीएम सहित 15 से 20 जेसीबी और 200 जवानों का पुलिस बल मौजूद रहा। कार्रवाई में पुलिस ने करीब 50 करोड़ की जमीन को खाली कराया है। बता दें कि पुलिस ने जिला प्रशासन से यासीन और शाहवर के परिवार की संपत्ति की जानकारी मांगी थी। रिपोर्ट में कई अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। ड्रग्स पैडलर चाचा भतीजा पर ड्रग तस्करी के अलावा महिलाओं के यौन शोषण और युवकों की बेरहमी से पिटाई के साथ अड़ीबाजी के आरोप थे। पुलिस ने कुछ दिन पहले दोनों आरोपियों का जुलूस भी निकाला था।