दिग्विजय सिंह ने हाथ पकड़ कर मंच पर ले जाने की बताई वजह, बोले- सिंधिया मेरे पुत्र समान

Monday, Aug 11, 2025-03:26 PM (IST)

भोपाल : हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई थी। जहां राजनीतिक मतभेद के बावजूद इंसानियत और सौहार्द का उत्तम उदाहरण देते हुए सिंधिया ने मंच के सामने बैठे दिग्विजय सिंह को देखकर आए और उनका हाथ पकड़कर मंच पर ले गए और सम्मानपूर्वक अपने साथ मंच पर बैठाया। मौका था भोपाल की एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम का। ये खूबसूरत पल जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो निसंदेह चर्चा भी होनी थी, और अफवाहें भी फैलनी थी। इस मामले में अब दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि माधवराव सिंधिया के साथ हमने काम किया है। उनको कांग्रेस में हम ही लेकर आए थे। नेहरू-गांधी परिवार ने उनको पूरा सम्मान दिया। काम करने का अवसर दिया। सिंधिया का भी पूरा सम्मान हुआ, मंत्री बनाया गया। वो छोड़कर चले गए, वो जाने... अब एक निजी कार्यक्रम में वो मेरा हाथ पकड़ कर ले गए।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस पर एक और बात चालू हो गई कि दिग्विजय सिंह ने कसम खाई थी मंच पर न बैठने की। लेकिन मंच पर मैं इसलिए नहीं बैठना चाहता, क्योंकि वहां मंच पर कौन बैठेगा कौन नहीं इस पर विवाद चालू हो जाता है। मैं कार्यकर्ताओं के साथ बैठना पसंद करता हूं। आज से ही नहीं बहुत पहले से ही जब राहुल गांधी अध्यक्ष बने थे तो जब पहली उनकी एआईसीसी हुई थी तो सभी मंच पर नहीं बैठे थे। नीचे बैठे थे, जिसकों भाषण देना होता था वो मंच पर जाता था। ये कांग्रेस की पहले से ही परंपरा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News