भोपाल में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: आयुक्त कार्यालय का बाबू 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Monday, Aug 18, 2025-05:00 PM (IST)

भोपाल। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने सोमवार को राजधानी भोपाल में एक सहायक ग्रेड-1 अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त टीम के अनुसार आवेदिका उषा दाभीरकर (60), निवासी छिंदवाड़ा, वाणिज्य कर कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 पद पर पदस्थ हैं। उनके जाति प्रमाणपत्र की जांच आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास कार्यालय राजीव गांधी भवन, भोपाल में लंबित थी। 

जांच दबाने के एवज में आरोपी जीवनलाल बरार (61), सहायक ग्रेड-1, ने 5 लाख की मांग की थी।  सोमवार को आवेदिका ने पहली किस्त के रूप में एक लाख आरोपी के घर मकान नंबर G-21, प्रशासनिक अकादमी के सामने, पंचशील नगर, भोपाल पर दिया। 

PunjabKesariउसी समय लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर बरार को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)(B) और 13(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News