भोपाल में पेट्रोल पंप पर BA.LLB छात्र की हत्या का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

Sunday, Aug 17, 2025-12:09 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के अयोध्यानगर इलाके में पेट्रोल पंप पर हुई BA.LLB के छात्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और एक्टिवा जब्त की गई है।

क्या है मामला

6 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे संस्कार बबेले (22), निवासी बीना, जो इंदौर में BA.LLB की पढ़ाई कर रहा था, अपने दोस्त अनमोल दुबे के साथ मिनाल गेट-3 स्थित पेट्रोल पंप पर गया था। पेट्रोल भरवाने के विवाद में एक्टिवा सवार तीन बदमाशों ने संस्कार और अनमोल को गालियां देते हुए उन पर हमला कर दिया। आरोपी संजय (परिवर्तित नाम) ने छुरी से ताबड़तोड़ वार कर संस्कार की हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए अनमोल दुबे को भी गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले से हत्या, लूट, चोरी, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी रंगदारी और रौबदारी के लिए हथियार लेकर चलते थे।

पुलिस ने ऐसे दबोचा

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर विशेष टीमें गठित की गईं। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र से अहम सुराग मिले। आरोपी वारदात के बाद बैरसिया से गंजबासोदा, ग्वालियर, भिंड और आगरा होते हुए लगातार ठिकाने बदलते रहे। अंततः पुलिस ने भोपाल लौटे तीनों आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।

जब्त सामग्री

    •    एक लोहे की बड़ी छुरी
    •    घटना में प्रयुक्त एक्टिवा
    •    अन्य सामान

पुलिस टीम की सराहना

गिरफ्तारी अभियान में थाना प्रभारी महेश लिल्हारे और उनकी टीम के साथ तकनीकी सेल की भूमिका अहम रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News