भोपाल में क्लोरीन गैस का रिसाव, मचा हड़कंप
Wednesday, Aug 13, 2025-06:53 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : भोपाल में क्लोरीन गैस के रिसाव होने से हड़कंप मच गया। गैस का रिसाव जेके रोड़ के आदिश फार्मा में हुआ। नगर निगम और एसडीआरएफ की टीम ने क्लोरीन गैस के रिसाव को रोका और मौके पर स्थिति को कंट्रोल किया। गैस रिसाव की वजह कचरे में आग लगना बताई जा रही है। अशोका गार्डन और पिपलानी थाने का स्टॉफ घटनास्थल पर मौजूद है। SDRF टीम, नगर निगम, SDM गोविंदपुरा MPEB की टीम मौके पर मौजूद है।