15 अगस्त को CM मोहन भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण, देखिए सभी जिलों की सूची
Monday, Aug 11, 2025-07:12 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : 15 अगस्त को प्रदेश में अलग अलग जिलों में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम की सूची राज्य शासन द्वारा जारी कर दी गई है। 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर में और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शहडोल में ध्वजारोहण करेंगे एवं बधाई संदेश देंगे। इसके अलावा अन्य मंत्रीगण और कलेक्टर्स जिन जिलों में ध्वजारोहण करेंगे इसकी सूची जारी कर दी गई है।