भोपाल में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 91 लीटर विदेशी मदिरा जब्त, तीन आरोपियों पर केस दर्ज

Thursday, Aug 07, 2025-05:57 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : आबकारी विभाग भोपाल ने अवैध शराब के खिलाफ अपने सघन अभियान के तहत 6 अगस्त को एक के बाद एक तीन बड़ी कार्रवाइयां कीं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन, सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी आरजी भदौरिया के नेतृत्व में इन कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया।

कैलाश नगर से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त

पहली कार्रवाई कैलाश नगर, सेमरा में की गई, जहां आरोपी रेखा सिंह पति दिलीप सिंह के घर पर छापा मारते हुए 91.95 बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त की गई। आरोपी महिला अपने रहवासी मकान में विदेशी शराब का अवैध संग्रहण कर रही थी। जब्त शराब में शामिल हैं:

  • 19 बोतल मैजिक मोमेंट वोडका
  • 9 बोतल सिग्नेचर व्हिस्की
  • 10 बोतल मैकडोनाल्ड नंबर 1 रम
  • 34 बोतल ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की
  • 12 बोतल लंदन प्राइड व्हिस्की
  • 12 बोतल रॉयल स्टैग
  • 9 बोतल आइकोनिक व्हिस्की
  • 8 बोतल रॉयल चैलेंज
  • 40 पाव मैकडोनाल्ड नंबर 1 रम

अवैध रूप से संग्रहित इस शराब और जब्त वाहन की कुल कीमत लगभग 1.16 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) व 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आजाद नगर में कुख्यात तस्कर बबलू राय के ठिकाने पर छापा

इसी दिन दूसरी कार्रवाई सब्जी मंडी, आजाद नगर में की गई, जहां कुख्यात तस्कर बबलू राय पुत्र धन सिंह राय की गुमटी से 80 पाव मसाला मदिरा जब्त की गई। बबलू राय के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

सिंगारचोली में पुरुषोत्तम सिंह से देशी शराब बरामद

तीसरी कार्रवाई सिंगारचोली क्षेत्र में की गई, जहां पुरुषोत्तम सिंह को 15 पाव देशी मदिरा का अवैध विक्रय करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) के तहत मामला दर्ज किया गया। इन तमाम कार्रवाइयों का नेतृत्व आबकारी उपनिरीक्षक अनु जैन ने किया, जिनके साथ जिला आबकारी टीम का पूरा अमला भी मौके पर मौजूद रहा। सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने स्पष्ट किया कि भोपाल जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है और भविष्य में ऐसी कार्रवाइयां और अधिक सख्ती से की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News