MP: अस्पताल में चूहे के कुतरने से नवजात की मौत, NICU वार्ड में आधे हाथ खा गए थे चूहे

Tuesday, Sep 02, 2025-06:06 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच (MYH) में लापरवाही और अव्यवस्थाओं का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में चूहे के काटने से नवजात की मौत हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए MGM मेडिकल कॉलेज के डीन ने ड्यूटी नर्स को निलंबित कर दिया है। वहीं HOD और एमवाय अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग अधीक्षक को हटा दिया है। 5 डॉक्टरों की टीम मामले की जांच के लिए नियुक्त की है। पेस्ट कंट्रोल करने वाली कंपनी पर भी एक लाख का जुर्माना लगाया है।

PunjabKesari

बता दें कि सरकारी अस्पताल में दो अलग-अलग दिनों में दो नवजात शिशुओं के हाथ कुतर दिए। ये घटनाएं रविवार और सोमवार को हुईं। दोनों नवजात कुछ दिन पहले ही जन्म के तुरंत बाद एनआईसीयू (NICU) में भर्ती किए गए थे। अस्पताल स्टाफ के मुताबिक वार्डों में चूहे हो गए हैं और एनआईसीयू में तो कई दिनों से एक बड़ा चूहा सक्रिय है। रविवार को जब पहला मामला सामने आया था, तब डॉक्टर को लगा कि बच्चे को कोई इन्फेक्शन हुआ है। लेकिन सोमवार को जब फिर नवजात को चूहा काट गया, तो डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया। वहीं मंगलवार को नवजात ने दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

वही अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने घटनाओं की पुष्टि की थी उन्होंने कहा था कि बच्चों को चूहों ने काटा था। अस्पताल में चूहों की आवाजाही रोकने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। बड़े स्तर पर पेस्ट कंट्रोल की तैयारी है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मरीजों के परिजन भोजन सामग्री वार्ड तक ले आते हैं, जिससे चूहों की संख्या बढ़ रही है। खास बात यह कि सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में आखिरी बार वृहद पेस्ट कंट्रोल पांच साल पहले किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News