रंगे हाथों रिश्वत लेते जिला पटवारी संघ अध्यक्ष गिरफ्तार, गरीब किसान से मांगे थे 10 हजार रुपए
Wednesday, Sep 03, 2025-07:42 PM (IST)

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ से एक बड़ा और साहसिक मामला सामने आया है जिसने जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को नई दिशा दी है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार, 3 सितंबर को जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष और हल्का पटवारी क्रमांक 42-43 मंडला के धर्मेंद्र कांडे को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी न सिर्फ एक भ्रष्ट अधिकारी की पोल खोलती है, बल्कि यह दर्शाती है कि अगर आम नागरिक हिम्मत दिखाए, तो तंत्र को भी झुकना पड़ता है।
10,000 की मांग किसान की मजबूरी बनी कार्रवाई की वजह
ग्राम डोकराभाठा निवासी भागचंद कुर्रे, एक गरीब किसान, जो पर्चा एवं फौती उठवाने के लिए कई महीनों से पटवारी के चक्कर काट रहा था। आरोप है कि पटवारी धर्मेंद्र कांडे ने उससे 10,000 रुपए की मांग की। हालांकि किसान की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी। उसने गुहार लगाई, मिन्नतें कीं, लेकिन धर्म का चोला ओढ़े अधिकारी ने अपनी 'कमाई' छोड़ी नहीं। आखिरकार भागचंद कुर्रे ने हिम्मत जुटाकर ACB से संपर्क किया।
ACB का प्लान गुलाबी नोटों में फंसा भ्रष्टाचार का चेहरा
जैसे ही शिकायत की पुष्टि हुई, ACB ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई। बुधवार को किसान को 9,000 रुपए की रकम देकर पटवारी के पास भेजा गया। जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए, ACB की टीम ने न्यायालय परिसर के सामने स्थित उसके अस्थायी कार्यालय पर धावा बोल दिया और आरोपी को गुलाबी नोटों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।