कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी दे रहे जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग, बाहर कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन, इंदौर जिलाध्यक्ष को हटाए जाने की मांग

Sunday, Aug 24, 2025-05:06 PM (IST)

इंदौर: मध्यप्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा विवाद इंदौर जिले के नए अध्यक्ष विपिन वानखेड़े को लेकर खड़ा हो गया है। कार्यकर्ताओं का गुस्सा अब दिल्ली तक पहुंच गया है, जहां AICC मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया।

AICC दफ्तर के बाहर धरना
बड़ी संख्या में इंदौर कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि इंदौर जिले का अध्यक्ष बाहर के व्यक्ति को बना दिया गया है, जिससे स्थानीय कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है।

इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट बोला- प्रीमियम विस्की पीने वाले पढ़े लिखे और समझदार, ‘प्राइड’ शब्द पर किसी कंपनी का एकाधिकार नहीं

विरोध की लहर कई जिलों तक
इंदौर ही नहीं, बल्कि भोपाल, देवास और उज्जैन समेत कई जिलों में भी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर कार्यकर्ता खुलकर विरोध जता चुके हैं। इससे प्रदेश कांग्रेस में आंतरिक खींचतान और साफ दिखाई देने लगी है।

गौरतलब है कि आज दिल्ली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों की ट्रेनिंग हो रही है। इसी बीच विरोध का सुर तेज़ होना पार्टी हाईकमान के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News