भ्रष्टाचार पर कड़ा वार: खैरागढ़ में पटवारी संघ के अध्यक्ष के दफ्तर में एसीबी की दबिश, जानिए पूरा मामला
Wednesday, Sep 03, 2025-01:45 PM (IST)

खैरागढ़। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी धर्मेंद्र कांडे के कार्यालय में छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और सरकारी दफ्तरों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम कार्यालय में मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेजों, रजिस्टरों और अभिलेखों की गहन जांच कर रही है। टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं सरकारी कामकाज में घोटाला या अनियमितताओं का खेल तो नहीं चल रहा था। फिलहाल तलाशी और जांच की कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि धर्मेंद्र कांडे जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष भी है, जिसके कारण यह मामला और गंभीर और चर्चाओं का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जांच में अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।