खैरागढ़ पुलिस की बड़ी पहल: दस लाख के 80 गुम मोबाइल लौटाए, दूर-दराज़ गांवों से भी की रिकवरी

Tuesday, Sep 02, 2025-05:06 PM (IST)

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : खैरागढ़ जिले की पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए बीते छह महीनों में गुम हुए करीब 10 लाख रुपये मूल्य के 80 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए हैं। तकनीकी सहायता और सतत प्रयासों के ज़रिए यह उपलब्धि दर्ज की गई है, जिसमें न केवल जिले के शहरी इलाकों से बल्कि नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों और महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा जैसे राज्यों से भी गुम मोबाइल्स की रिकवरी की गई।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित विशेष “गुम मोबाइल भेंट” कार्यक्रम के दौरान मोबाइल धारकों को उनके फोन लौटाए गए। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम ने स्वयं लोगों को उनके फोन सौंपे। मोबाइल पाकर कई लोगों की आंखों में खुशी के आंसू थे। कुछ ने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि उनका फोन कभी मिल पाएगा।

PunjabKesari

तकनीक और विश्वास की जीत

गुम मोबाइल की शिकायतें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों, एसपी कार्यालय और साइबर सेल में दर्ज थीं। साइबर सेल और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने IMEI ट्रैकिंग सहित तकनीकी तरीकों और स्थानीय जानकारियों की मदद से कई गुम मोबाइल को ट्रेस कर बरामद किया।

बड़ी बात यह रही कि पुलिस ने सिर्फ शहरी क्षेत्रों से ही नहीं, बल्कि नक्सल प्रभावित गांवों और सीमावर्ती इलाकों से भी मोबाइल रिकवर किए। कई मोबाइल ऐसे लोगों को लौटाए गए, जो आर्थिक रूप से कमजोर थे और नया फोन नहीं खरीद पा रहे थे।

PunjabKesari

जनता ने जताया आभार

मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने खैरागढ़ पुलिस का आभार जताया। एक लाभार्थी ने कहा, “यह सिर्फ एक फोन की वापसी नहीं है, बल्कि पुलिस पर हमारा विश्वास लौट आया है।”

पुलिस की प्रतिबद्धता

इस मौके पर एएसपी नितेश गौतम ने कहा, खैरागढ़ पुलिस का उद्देश्य सिर्फ अपराध रोकना नहीं, बल्कि जनता का विश्वास जीतना भी है। आगे भी गुम मोबाइल की तलाश और बरामदगी का अभियान लगातार जारी रहेगा।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News