कुत्ता गुम होने को लेकर आरक्षक से मारपीट मामले पर बड़ा एक्शन! राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने MP पुलिस महानिरीक्षक से 7 दिन में जवाब मांगा!
Monday, Sep 01, 2025-09:39 PM (IST)

खरगोन( रामेश्वर बड़ोले): खरगोन में पिछले दिनों पुलिस आरक्षक राहुल चौहान के साथ रक्षित निरीक्षक सौरभ कुशवाह ने मारपीट की थी । जिसको लेकर जिले से राजधानी तक बचाल मचा था । मामले को लेकर जहां राहुल इंसाफ मांग रहा था वहीं आदिवासी समाज के लोगों ने भी काफी हंगामा किया था । अब इस मामले में एक बड़ा एक्शन हुआ है ।
घटना पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लिया है । आयोग ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक को नोटिस जारी कर दिया है और 7 दिन में जवाब भी मांगा है ।
आपको बता दें कि पुलिस आरक्षक राहुल चौहान को सिर्फ कुत्ते के गुम होने पर आरआई सौरभ कुशवाह ने बेल्ट से पीटा था। मामला प्रदेश में तूल पकड़ गया था और जयस संगठन के साथ कांग्रेस विधायको ने प्रदर्शन भी किया था । आदिवासी समाज के लोगों ने भी विशेष थाने के सामने 27 अगस्त और 28 अगस्त को कलेक्ट्रेट के सामने चक्काजाम भी किया था । वहीं एसपी धर्मराज मीना ने आरआई सौरभ कुशवाह को 27 अगस्त को निलंबित कर दिया था और आदिवासी समाज के लोगो को कार्रवाई का आश्वासन दिया था ।
लिहाजा अब राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने मामले पर संज्ञान लिया है और पुलिस महानिरीक्षक को नोटिस जारी करके 7 दिन में जवाब मांगा है ।