‘MP की महिलाएं खूब शराब पीती हैं’ जीतू पटवारी के बयान पर बवाल, BJP MLA ने सोनिया गांधी से कर दी ये मांग?
Tuesday, Aug 26, 2025-02:13 PM (IST)
भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक विवादित बयान ने सियासत गरमा दी है। उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को शराब सेवन से जोड़ते हुए कहा कि ‘मध्यप्रदेश को यह तमगा हासिल है कि यहां की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। देश में सबसे अधिक शराब की खपत मध्यप्रदेश में होती है’ पटवारी का यह बयान सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी ने उन पर जमकर हमला बोला।
BJP विधायक बोले- प्रदेश की आधी आबादी का अपमान
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि जीतू पटवारी पहले भी बहन-बेटियों का अपमान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि ‘आज हरतालिका तीज के दिन पटवारी ने प्रदेश की 5 करोड़ माताओं-बहनों का अपमान किया है। सोनिया गांधी को उन्हें समझाना चाहिए’ शर्मा के अनुसार, पटवारी के बयान ने उन त्योहारों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है जिनमें महिलाएं उपवास और पूजा करती हैं।
सोनिया गांधी से की ये मांग...
रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी से भी मांग की है कि वे तुरंत पटवारी को समझाएं। जीतू पटवारी लगातार बहन-बेटियों का अपमान करते आए हैं। शर्मा ने कहा कि इस तरह के बयान कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करते हैं।
Video भी देखें