पंजाब में मिली MP से गायब हुई निकिता! पुलिस से प्रोटेक्शन मांगते ही पकड़ी गई, जानिए पूरा मामला
Friday, Aug 29, 2025-03:01 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश में इन दिनों युवतियां रहस्यमयी ढंग से गायब हो रही है। इससे भी हैरानजनक बात यह है कि गायब हुई यवतियां जिस हालात में मिलती हैं वे और भी ज्यादा चिंताजनक स्थिति पैदा कर रही है। पहले इंदौर से दो युवतियों अर्चना और श्रद्धा के भोपाल से गायब हुई श्रद्धा पंजाब में मिली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, निकिता पंजाब से बरामद हुई है। वह हारवेस्टर चलाने वाले युवक के साथ भागकर शादी कर चुकी है। रायसेन एसपी पंकज पांडे ने बताया कि निकिता अपने परिचित युवक के साथ भागी थी। दोनों ने पंजाब के संगरूर में शादी कर स्थानीय पुलिस से प्रोटेक्शन के लिए आवेदन दिया था। पुलिस निकिता को लेकर रायसेन लौट रही है।
बता दें कि रायसेन के गैरतगंज से निवासी निकिता लोधी 18 अगस्त को कॉलेज की फीस जमा करने कंप्यूटर सेंटर गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों सहित हर जगह तलाशने के बाद पुलिस में गैरतगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रेमी से रचाई शादी
रायपुर पुलिस ने निकिता को 28 अगस्त शाम 7 बजे पंजाब के संगरूर में बरामद किया। हैरान कर देने वाली बात यह थी कि जिसे परिजन जगह जगह ढूंढ रहे थे, वो निकिता अपने प्रेमी मनीष के साथ थी। निकिता ने मनीष से पंजाब के एक मंदिर में शादी कर ली थी। मनीष रायसेन में हार्वेस्टर चलाने का काम करता था और उसी दौरान दोनों का परिचय हुआ। पुलिस में दिए बयान के अनुसार, निकिता अपनी मर्जी से मनीष के साथ गई थी और दोनों ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा के लिए आवेदन भी किया था। निकिता अपने परिवार और रायसेन पुलिस के साथ मध्य प्रदेश लौट आई है।
इंदौर से गायब श्रद्धा भी रचा चुकी प्रेमी से शादी
इससे पहले इंदौर से लापता हुई श्रद्धा तिवारी केस में भी बड़ा खुलासा हुआ है। इंदौर जिले में 7 दिन पहले इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र से लापता हुई युवती आयुषी उर्फ श्रद्धा आज सुबह इंदौर के एमआईजी थाना पहुंची गई और उसने करणदीप से शादी करने की बात कही है। श्रद्धा ने पुलिस को बताया कि वह घर से निकलने के बाद अपने बॉयफ्रेंड सार्थक के संपर्क में थी और दोनों ने साथ भागने का प्लान बनाया था। लेकिन जब सार्थक रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचा तो वह ट्रेन से रतलाम चली गई। इस दौरान उसने अपने एक और दोस्त करणदीप, जो इंदौर के गुजराती समाज महाविद्यालय में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है, से संपर्क किया। पुलिस युवती से लापता होने और सात दिनों तक कहां और किसके साथ रही, इस मामले में पूछताछ कर रही है।