MP News: कांग्रेस विधायक के बेटे के बंगले में युवती ने लगाई फांसी, पेड़ पर लटकी मिली लाश, चेहरे पर चोट के निशान!
Thursday, Aug 28, 2025-02:16 PM (IST)

छतरपुर: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खरगापुर की कांग्रेस विधायक चंदा सिंह गौर के बेटे के छतरपुर स्थित बंगले में 20 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला। शव बंगले के पीछे आम के पेड़ से लटका हुआ था और उसके चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है, लेकिन जानकारी बुधवार शाम को सार्वजनिक हुई। आनन-फानन में मृतका का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिवार को सौंप दिया गया। मृतका की पहचान सपना रैकवार के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की रहने वाली थी। सपना, विधायक के बेटे अभियंत सिंह गौर के घर पर रहती थी।
विधायक के बेटे ने क्या कहा?
अभियंत सिंह गौर ने कहा कि घटना के समय वे दिल्ली में थे। उन्होंने बताया कि ‘मेरी पत्नी और 17 वर्षीय बेटे ने मुझे फोन पर इसकी सूचना दी। मुझे नहीं पता सपना ने ऐसा कदम क्यों उठाया। वह हमारे घर में नौकरानी नहीं, बल्कि बेटी की तरह रहती थी। वह 5 साल की उम्र से हमारे साथ रह रही थी और हम उसकी शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे’ उन्होंने यह भी बताया कि सपना मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करती थी और कभी परेशान भी नजर नहीं आई।
परिवार का रुख
मृतका के पिता भोला रैकवार महोबा जिले के बेलाताल के रहने वाले हैं। घटना के बाद सपना की मां छतरपुर पहुंचीं, लेकिन अब तक पुलिस को कोई बयान नहीं दिया है।