अर्चना, श्रद्धा के बाद अब निकिता लोधी हुई लापता ! कॉलेज फीस जमा कराने गई लड़की नहीं लौटी घर, परिजन परेशान
Tuesday, Aug 26, 2025-06:31 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश इन दिनों लगातार युवतियों के रहस्यमयी ढंग से गायब होने की घटनाओं से दहल रहा है। अर्चना तिवारी के बाद इंदौर की श्रद्धा तिवारी लापता हो गई। इसके बाद अब रायसेन की निकिता लोधी के गुमशुदा होने ने पुलिस और परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि निकिता लोधी घर से कॉलेज फीस जमा कराने निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बहुत ढूंढने के बाद युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर निकिता की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: एक और मिसिंग केस... इंदौर की 21 साल की श्रद्धा तिवारी रहस्यमयी तरीके से लापता
7 दिन से लापता है निकिता लोधी
गैरतगंज, रायसेन की रहने वाली निकिता लोधी 18 अगस्त को कॉलेज फीस जमा करने कंप्यूटर शॉप गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। परिजन भोपाल आकर लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं और पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए CCTV फुटेज और CDR खंगालना शुरू कर दिया है।
इंदौर की श्रद्धा तिवारी का भी नहीं मिला सुराग
इधर इंदौर से 21 वर्षीय श्रद्धा तिवारी अचानक लापता हो गई है। उसे गए हुए 60 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। श्रद्धा गुजराती कॉलेज की छात्रा है और सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वह अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़कर गई थी।
अर्चना तिवारी केस की गूंज अब भी ताज़ा
याद दिला दें कि कटनी की रहने वाली 29 साल की अर्चना तिवारी 7 अगस्त को घर के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंची थी और अचानक गायब हो गई थी। जिसे करीब 13 दिन बाद नेपाल के बार्डर से बरामद किया था। मामले में अर्चना पर घर वाले शादी का दबाव बना रहे थे जिससे बचने के लिए अर्चना तिवारी अपने 3 दोस्तों की मदद से गायब हो गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रदेश में महिला सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।