MP के किसानों और युवाओं को मिलेगा 42 लाख तक का लोन और 33% की सब्सिडी का लाभ, जानिए कैसे मिलेगा ये फायदा?
Thursday, Aug 28, 2025-04:24 PM (IST)

भोपाल: देशभर में किसान कल्याण को लेकर कई योजनाएं चल रही हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में हाल ही में शुरू हुई एक योजना किसानों और ग्रामीण युवाओं के लिए नई उम्मीद लेकर आई है। हम बात कर रहे हैं डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना की, जिसकी शुरुआत 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती के अवसर पर की गई थी।
योजना का उद्देश्य..
ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना
युवाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना
पशुपालन को एक स्थायी और लाभकारी व्यवसाय बनाना
लोन और सब्सिडी..
किसान या युवा 25 दुधारू पशुओं की डेयरी यूनिट स्थापित कर सकते हैं।
इसके लिए 36 से 42 लाख तक का बैंक लोन मिलेगा।
सरकार देगी 25% से 33% तक की सब्सिडी।
लोन की अवधि 7 साल तय, शुरुआती 3 साल ब्याज मुक्त।
लोन तीन चरणों में
- पहले चरण में – 8 पशु
- दूसरे चरण में – 8 पशु
- तीसरे चरण में – 9 पशु
आवेदन के लिए पात्रता
- 25 एक ही नस्ल के पशु पालने होंगे (देसी गाय/शंकर नस्ल/भैंस)।
- कम से कम 3.5 एकड़ जमीन (खुद की, परिवार की या किराए की – लेकिन एक ही तहसील में)।
- मिश्रित नस्ल पर सब्सिडी का लाभ नहीं।
कैसे करें आवेदन?
- आधिकारिक वेबसाइट www.mpdah.gov.in पर जाएं।
- आवश्यक दस्तावेज जैसे, आधार कार्ड, समग्र आईडी, जमीन से जुड़े कागज, बैंक विवरण, पासपोर्ट फोटो और विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट।
- आवेदन के बाद दस्तावेज़ों की जांच कर बैंक से लोन स्वीकृत किया जाएगा।
यह योजना खासकर उन युवाओं और किसानों के लिए वरदान है, जो डेयरी व्यवसाय को नए अवसर के रूप में अपनाना चाहते हैं।