खैरागढ़ के कोडेनवागांव में खून-खराबा: प्रेम विवाह बना बवाल की वजह, पुलिस ने थामा मोर्चा

Thursday, Aug 28, 2025-10:25 AM (IST)

खैरागढ़। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ के कोडेनवागांव में बुधवार रात लाठी-डंडों की आवाज़ों ने पूरे गांव में अफरातफरी मचा दी। प्रेम विवाह की रंजिश, पुरानी दुश्मनी और शराब के नशे में उकसावे ने गांव को रणभूमि में बदल दिया। हालात बेकाबू होते देख खैरागढ़ पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए बड़ी कार्रवाई की और अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार, जितेंद्र साहू और नरेंद्र साहू ने पुरानी रंजिश और प्रेम विवाह को लेकर नाराज़गी में दुलारू साहू और उनकी बेटी अंजली साहू पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रात करीब 9 बजे खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मुख्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया। लेकिन तनाव थमा नहीं, तभी गांव का ही एक युवक, रिकेश नेताम, शराब के नशे में ग्रामीणों को उकसाने लगा और पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों पर हमला करने के लिए भीड़ को भड़काने की कोशिश की।

PunjabKesariगांव में गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के घर पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात को काबू में किया। खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया, “यह हमला व्यक्तिगत रंजिश और समाज में प्रेम विवाह को लेकर बनी मानसिकता का नतीजा है। घटना में शामिल दोनों पक्षों पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News