डायरिया का कहर: खैरागढ़ में दो की मौत, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप

Saturday, Aug 23, 2025-06:15 PM (IST)

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : खैरागढ़ क्षेत्र में डायरिया का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। नगर के सिविल अस्पताल में डायरिया से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। मृतकों में गंजीपारा निवासी सीमा यादव और आमलीपारा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग चंद्राकर शामिल हैं।

विधायक के गांव से शुरू हुआ संक्रमण

चौंकाने वाली बात यह है कि डायरिया का प्रकोप खैरागढ़ की विधायक यशोदा वर्मा के गृह ग्राम देवारीभाठ से शुरू हुआ। गांव में दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं, हालांकि फिलहाल गांव की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

शहर में मचा हड़कंप

शहर के भीतर दो मौतों की खबर से भय और चिंता का माहौल है। नगरवासियों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है। नागरिकों का आरोप है कि नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे संक्रमण बेकाबू होता चला गया।

PunjabKesari

स्वास्थ्य विभाग ने मानी गंदगी जिम्मेदार

सिविल अस्पताल खैरागढ़ के डॉक्टर पंकज वैष्णव का कहना है कि, डायरिया का मुख्य कारण दूषित पानी और गंदगी है। मृत महिला पहले से किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में लगी हुई है और प्रभावित इलाकों में दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है।

विधायक प्रतिनिधि का नगर पालिका पर गंभीर आरोप

इस गंभीर स्थिति को लेकर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय पर पानी की सफाई और गंदगी की रोकथाम के उपाय नहीं किए गए, जिससे संक्रमण फैल गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News