MP में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर: बाइक को टक्कर मारकर मकान में घुसी, 5 की मौत
Monday, Aug 11, 2025-04:40 PM (IST)

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और पलटते हुए एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। हादसे की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया और उसमें सवार दो युवक बाहर जा गिरे। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह करीब 10 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के रेऊंदा गांव के पास नेशनल हाईवे-43 पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग अनूपपुर के कोतमा से बेलिया की ओर जा रहे थे, जबकि बाइक सवार युवक झिरिया टोला से कोतमा आ रहा था।
दोस्तों के साथ घूमने निकले थे सभी
पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो आशीष केवट की थी और उसमें कुल 9 लोग सवार थे। सभी एक ही गांव के रहने वाले थे और सुबह दोस्तों के साथ सैर-सपाटे के लिए निकले थे। हादसे को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वाहन की स्पीड काफी ज्यादा थी, जिसके चलते यह घटना हुई।