MP विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों का जोरदार प्रदर्शन, प्रतीकात्मक रूप से गिरगिट लेकर पहुंचे

Monday, Jul 28, 2025-12:45 PM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आज कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधानसभा परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण देने और जातिगत जनगणना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक प्रतीकात्मक रूप से गिरगिट लेकर पहुंचे। इस प्रतीक के माध्यम से उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह गिरगिट की तरह रंग बदलने का काम कर रही है — कभी आरक्षण की बात करती है तो कभी उसे टाल देती है।

PunjabKesariउमंग सिंघार ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट जवाब माँगता है, तब सरकार चुप्पी साध लेती है। लेकिन चुनाव आते ही OBC वर्ग को भ्रमित कर उनके वोट बटोरने की राजनीति शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा यह प्रदर्शन हमारा संवैधानिक अधिकार है। जब तक ओबीसी समाज को उनका हक नहीं मिलेगा, हम चुप नहीं बैठेंगे।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, सरकार हर मुद्दे पर गिरगिट की तरह रंग बदल रही है, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। हम हर मंच पर ओबीसी आरक्षण और सामाजिक न्याय के मुद्दे को मजबूती से उठाते रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई सिर्फ आरक्षण की नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक अधिकारों की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News