इंदौर में क्रेन ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, हुई मौत
Thursday, Jul 31, 2025-11:11 AM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एयरपोर्ट रोड़ पर एक क्रेन ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी, आपको बता दें की महिला पैदल सड़क पर जा रही थी, तभी पीछे से क्रेन ने उसको टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने मौके पर ही क्रेन को रोक दिया था पुलिस ने क्रेन को जब्त कर लिया है। महिला कौन है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
सूचना पर तत्काल एरोड्रम थाना पुलिस पहुंच गई थी, क्रेन चालक ने लापरवाही से क्रेन चलाते हुए महिला में टक्कर मारी है। इस घटना में महिला की मौत हो गई है मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला ने साध्वी जैसे कपड़े पहने हुए हैं।
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है महिला के पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है, अभी पता लगाया जा रहा है कि यह महिला कौन है पुलिस मामले की जांच कर रही है।