प्यार, धोखा और मौत: शादी के 45वें दिन पति की संदिग्ध मौत, पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप
Monday, Aug 11, 2025-12:27 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के राजा रघुवंशी केस की तरह ही एक और दर्दनाक मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर से सामने आया है…जहाँ महज़ 45 दिन पहले हुई शादी का अंत एक संदिग्ध मौत के साथ हो गया। परिवार का आरोप है कि 26 वर्षीय सौरभ तिवारी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि पत्नी के कथित अवैध संबंध, मानसिक प्रताड़ना और पैसों की मांग ने उसे मौत की कगार पर धकेल दिया। भाई की मौत के बाद बहन राखी लेकर उसका इंतज़ार करती रह गई।
शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के मसीरा गांव के रहने वाले सौरभ तिवारी की शादी 23 मई 2025 को चितराव गांव की श्रेया पांडेय से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शुरुआती कुछ दिन सब सामान्य रहे, लेकिन 10 दिन बाद ही विवाद शुरू हो गए। आरोप है कि सौरभ की पत्नी रात-रात भर मोबाइल पर किसी और से बात करती थी, और पूछने पर झगड़ा करती थी। परिजनों का कहना है कि उसने खुद कबूल किया था कि उसका किसी और से प्रेम संबंध है। साथ ही ससुराल से 10 लाख रुपये नकद और बैंक ट्रांसफर की मांग की… वरना झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
परिजनों के मुताबिक, पत्नी की इन हरकतों और धमकियों से सौरभ गहरे तनाव में चला गया। मौत से ठीक पहले उसने माता-पिता को फोन कर अपनी पीड़ा बताई। उसके मोबाइल से एक कथित ऑडियो भी मिला है, जिसमें वह टूटे हुए मन से अपना दर्द बयां कर रहा है। और पत्नी को राहत देने की भीख मांगते हुए मर जाऊंगा कह रहा है...हालांकि पुलिस ने इस ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इसके साथ ही मृतक की पत्नी का उसके आशिक के साथ हुई बातचीत के ऑडियो और आपत्तिजनक जानकारी भी पति के हाथ लगी जिसे अननोन नंबर से किसी ने मृतक के पास भेजा था। जिसके बाद प्यार में मिले धोखे से मृतक काफी परेशान हो गया था।
सौरभ के माता-पिता ने थाना प्रभारी और एसपी शहडोल को शिकायत देकर पत्नी और उसके परिवार पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है और कड़ी सज़ा की मांग की है। बहन का कहना है कि रक्षाबंधन पर वह भाई की कलाई पर राखी बांधने का इंतज़ार कर रही थी, लेकिन अब उसकी कलाई हमेशा के लिए खाली रह गई।
वहीं, मृतक की पत्नी श्रेया पांडेय ने मीडिया में बयान देते समय एक लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ती नजर आई उसने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उल्टा ससुराल वाले दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते थे और पति पर शारीरिक रूप से कमजोर होने के सनसनीखेज आरोप भी लगाया।