सीधी जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों का हंगामा – डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

Wednesday, Aug 06, 2025-01:11 PM (IST)

सीधी। (सूरज शुक्ला): जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से परिजनों में आक्रोश फैल गया। मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पहले अस्पताल परिसर में हंगामा किया और फिर रात में शव को अस्पताल चौक तिराहे पर रखकर घंटों चक्का जाम किया।

PunjabKesariसूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। काफी देर बाद एसडीएम निलेश शर्मा और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। प्रशासन के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

परिजनों ने इस मामले की न्यायिक जांच कर दोषी डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मृतका के बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी प्रशासन द्वारा उठाए जाने की भी मांग रखी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News