शहडोल के बुढार अस्पताल में हंगामा, ड्यूटी डॉक्टर पर नर्सिंग ऑफिसर ने लगाया गंभीर आरोप

Wednesday, Jul 30, 2025-12:32 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अनुराग पांडे पर नर्सिंग ऑफिसर नेहा पांडे ने गाली-गलौच करते हुए अभद्र व्यवहार कर मारपीट की कोशिश और टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी देने का आरोप लगाया है, डॉक्टर आए दिन महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। मामले की शिकायत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से की गई, लेकिन बुढार पुलिस ने केवल एनसीआर दर्ज कर हाथ झाड़ लिया। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर नेहा पांडे ने ड्यूटी डॉक्टर अनुराग पांडे पर गाली-गलौच, अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।

PunjabKesariमामला एक मरीज को इंजेक्शन लगाने को लेकर शुरू हुआ, जहां मामूली कहासुनी देखते ही देखते विवाद में बदल गई। नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि डॉक्टर अनुराग ने पहले उन्हें भद्दी गालियां दीं, फिर मारपीट करने की कोशिश की और यहां तक कह डाला कि मरवा दूंगा, टुकड़े-टुकड़े करवा दूंगा की धमकी दी, नेहा पांडे ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है  डॉ. अनुराग पूर्व में भी महिला स्टाफ के साथ अभद्र भाषा और अशोभनीय व्यवहार कर चुके हैं। 

एक महिला सहयोगी ने तो उन पर शारीरिक दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने घटना की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और बुढार थाने में की, लेकिन पुलिस ने महज एनसीआर दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इससे न सिर्फ पीड़िता, बल्कि अस्पताल के अन्य स्टाफ में भी गहरा आक्रोश है। महिला कर्मचारियों का कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे कार्य बहिष्कार जैसे कदम उठा सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News