शहडोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, 250 नशीले इंजेक्शन जब्त

Thursday, Jul 24, 2025-01:51 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): प्रदेश भर में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत शहडोल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस ने नशे के सौदागरों को 250 प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया, यह कार्रवाई उस समय की गई जब आरोपी इन इंजेक्शनों को बेचने की फिराक में थे। जिले की कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की कुछ युवक स्टेट बैंक पाण्डवनगर के पास प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की बिक्री की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर क्षेत्र में दबिश दी, मौके पर दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर खड़े थे।

PunjabKesariपुलिस को आता देख दोनों युवक भागने लगे, जिन्हें पीछा कर कल्याणपुर में धर दबोचा गया, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बादल गुप्ता निवासी कल्याणपुर एवं राहुल मलिक निवासी पाण्डवनगर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान इनके पास से एक बैग में रखे हुए 250 नग नशीली इंजेक्शन, जिनकी अनुमानित कीमत 41,500 बताई जा रही है, जब्त किए गए इसके साथ ही मौके से मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि इस अपराध में ऋषभ तिवारी एवं अजय कुशवाहा भी शामिल हैं। 

पुलिस ने सभी चारों आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट एवं मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश भी जारी है। शहडोल पुलिस की यह कार्रवाई नशे के कारोबार में लिप्त गिरोहों के लिए स्पष्ट संदेश है कि अब कोई भी नशे का जहर युवाओं तक नहीं पहुंचा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News