शहडोल में लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा

Wednesday, Jul 23, 2025-12:05 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): जिले की गोहपारू जनपद पंचायत के सचिव मंगल यादव को लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्यीय टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ग्राम टेटकी निवासी धीरेन्द्र कुमार सिंह (26 वर्ष) ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि पंचायत सचिव ने उससे दुकान के लिए विद्युत कनेक्शन के लिए आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने के बदले 1500 रुपये रिश्वत मांगी थी। सत्यापन में खुलासा हुआ कि सचिव ने पहले ही 500 रुपये ले लिए थे और शेष 1000 रुपये पंचायत भवन के सामने बुलाकर लेने की बात कही थी।

योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप लगाया गया और जैसे ही आरोपी सचिव ने 1000 रुपये की रिश्वत ली, लोकायुक्त टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई। पकड़े जाने के बाद आरोपी को जयसिंहनगर रेस्टहाउस लाया गया, जहां पूछताछ और विधिक कार्रवाई जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मंगल यादव लंबे समय से पंचायत के रोजमर्रा के कार्यों जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, नामांतरण आदि के एवज में भी अवैध वसूली करता रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें की गई थीं, लेकिन अब रंगे हाथ गिरफ्तारी से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन से उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पारदर्शिता की उम्मीद जगी है और लोकायुक्त की सक्रियता से भ्रष्टाचार के खिलाफ माहौल मजबूत हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News