10 हजार रुपये की रिश्वत लेते SDM कार्यालय का डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई से मचा हड़कंप

Thursday, Jul 24, 2025-06:21 PM (IST)

बालाघाट (हरीश लिलहरे) : जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने बालाघाट में कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ एडीएम कार्यालय के डाटा एंट्री आपरेटर राजेंद्र मस्करे को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रेप किया है। दरअसल, जिले के कटंगी लोक सेवा केंद्र प्रभारी के पति मिहिरचंद सुलकिया निवासी महकेपार तहसील तिरोडी ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी कि उनकी पत्नी कटंगी में लोक सेवा केंद्र का संचालन करती है। जिनके आधार सेंटर की आईडी बंद हो गई है। अब नई आईडी बनाने की आवश्यक्ता है। जिसे लेकर उसके द्वारा लोक सेवा प्रबंधक कार्यालय बालाघाट में आवेदन किया गया है। लेकिन नई आईडी बनाने के एवज में एडीएम कार्यालय के डाटा एंट्री आपरेटर राजेन्द्र मस्करे द्वारा 10 हजार रूपये की डिमांड की जा रही है। जहां उक्त शिकायत के बाद पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के द्वारा टीम को निर्देशित किया गया।

PunjabKesari

शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम 24 जुलाई को अपने नियत समय पर बालाघाट कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गई। जैसे ही आवेदक द्वारा संबंधित राजेंन्द्र मस्करे को डिमांड स्वरूप राशि दी गई। उसी क्षण लोकायुक्त टीम ने एडीएम कार्यालय के कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री आपरेटर राजेंद्र मस्करे को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जहां इस कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मचा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News