हरदा लाठीचार्ज: करणी सेना पर कार्रवाई से मचा बवाल, विपक्ष का सरकार पर तीखा हमला, भाजपा ने बताया ‘कांग्रेस की साजिश’
Monday, Jul 14, 2025-01:22 PM (IST)

भोपाल (इज़हार ख़ान) : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और गिरफ़्तारी को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति में जबरदस्त उबाल आ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इसे बर्बर कार्रवाई करार देते हुए राज्य सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं, जबकि भाजपा ने इस पूरे मामले को कांग्रेस की “सामाजिक विद्वेष फैलाने की साजिश” बताया है।
दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल – “क्या सब मुख्यमंत्री के निर्देश पर हो रहा है?”
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सरकार और प्रशासन पर सीधा हमला बोला। उन्होंने लिखा –
किस कदर एमपी पुलिस करणी सेना/राजपूत समाज की साधारण माँग ना मान कर निहत्थे राजपूतों पर डंडे बरसा रही है मैं उसकी घोर निंदा करता हूँ। माननीय मोहन यादव जी @CMMadhyaPradesh क्या यह सब आपके निर्देश पर हो रहा है? क्या आप @SP_HARDA @collectorharda को इस बर्बरता को रोकने के निदेश देंगे?… https://t.co/Zc1Zw73Ytq
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) July 13, 2025
कलेक्टर और एसपी की भूमिका असंवेदनशील - जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा- “हरदा की घटना ने साबित कर दिया कि भाजपा सरकार में न्याय और अधिकार की बात करना अपराध है। कलेक्टर और एसपी की भूमिका असंवेदनशील रही है। दोनों को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।”
हरदा में करणी सेना/राजपूत समाज के साथ हुई पुलिस बर्बरता निंदनीय है! फिर साबित हो गया कि @DrMohanYadav51 सरकार में न्याय और अधिकार की बात करना अपराध है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 13, 2025
इस मामले में भी कलेक्टर/एसपी की भूमिका असंवेदनशील है! दोनों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए और @CMMadhyaPradesh को संज्ञान लेकर… pic.twitter.com/4AyT2Pqwpc
उमंग सिंघार बोले – “भाजपा शासन में न्याय की बात करना अपराध हो गया है”
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने भी ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा – हरदा में पुलिस द्वारा करणी सेना व राजपूत समाज के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार, अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है! क्या भाजपा सरकार में अपने अधिकारों और न्याय की मांग करने वालों से साथ अब अपराधियों की तरह सुलूक किया जाएगा?
हरदा में पुलिस द्वारा करणी सेना व राजपूत समाज के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार, अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) July 13, 2025
क्या भाजपा सरकार में अपने अधिकारों और न्याय की मांग करने वालों से साथ अब अपराधियों की तरह सुलूक किया जाएगा?
इस पूरे मामले में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली भी… pic.twitter.com/jqpluVpQyf
पटवारी बनाम खंडेलवाल, आरोप-प्रत्यारोप तेज
कांग्रेस नेताओं के लगातार बयान आने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने इस पूरे मामले को “आपसी लेनदेन” से जुड़ा विवाद बताया और कांग्रेस पर सामाजिक विद्वेष फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है और जो भी सामाजिक विद्वेष फैलाने की कोशिश करेगा, उसे कानून का सामना करना पड़ेगा। हेमंत खंडेलवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपनी डूबती राजनीति को बचाने के लिए समाज को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार सख्त भी है और संवेदनशील भी।
कांग्रेस की राजनीति अब सामाजिक विद्वेष पर टिकी है!
— Hemant Khandelwal (@Hkhandelwal1964) July 13, 2025
•अपनी डूबती हुई राजनीति को बचाने के लिए कांग्रेस अब मध्यप्रदेश के सामाजिक सद्भाव को चोट पहुँचाने की नाकाम कोशिश कर रही है।
•अब विकास और सुशासन की बहस से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस समाज में भ्रम फैलाकर मध्यप्रदेश जैसे…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के ट्वीट के बाद कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए लिखा –“करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज को ‘लेन-देन’ बताकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अब पूरे राजपूत समाज का अपमान कर रहे हैं! क्या शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना अब भाजपा शासन में गुनाह हो गया है?” पटवारी ने साथ ही सरकार से कई तीखे सवाल पूछे, जिनमें 60 से अधिक गिरफ्तारियों, 6 जिलों की पुलिस तैनाती और DM-SP को अब तक न हटाने की बात शामिल थी।
हरदा में करणी सेना पर हुए बर्बर लाठीचार्ज को "आपसी लेनदेन का मामला" बताकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अब पूरे राजपूत समाज का अपमान कर रहे हैं!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 13, 2025
क्या सम्मान और अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना @BJP4MP शासन में गुनाह हो गया है? सच और न्याय की बात करना अपराध की श्रेणी में आ गया है?… https://t.co/q43mWdZYAb
हरदा समेत प्रदेश के कई जिलों में करणी सेना द्वारा प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया। प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती के साथ हालात पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सियासी बयानबाज़ी से मामला लगातार गरमाता जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह मामला आगामी दिनों में कितना और तूल पकड़ता है।