जिला अध्यक्षों को लेकर कांग्रेस में बवाल.. इंदौर में कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी के पोस्टर जलाए, मारी चप्पलें

Tuesday, Aug 19, 2025-12:37 PM (IST)

इंदौर: मध्यप्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नई नियुक्ति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंदौर में ग्रामीण और शहर दोनों अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दोनों नेताओं की पैराशूट लैंडिंग कराई है। विरोध जताते हुए कार्यकर्ताओं ने पटवारी के पोस्टर में आग लगा दी और चप्पल भी मारी।

PunjabKesari, Indore News, Congress, BJP, Jeetu Patwari, Chintu Chaukse, Congress District President, Rahul Gandhi

पार्टी ने हाल ही में चिंटू चौकसे को शहर कांग्रेस अध्यक्ष और विपिन वानखेडे को ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है। लेकिन इस फैसले से नाराज़ कई कार्यकर्ता और दावेदार राहुल गांधी के संगठन सर्जन अभियान का बहिष्कार कर रहे हैं। इस्तीफे, पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस के भीतर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर असंतोष गहराता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News