डेढ़ लाख के नकली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार, STF ने कटनी में की बड़ी कार्रवाई

Thursday, Jul 24, 2025-12:42 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा) : नकली नोट नकेल कसने के लिए जबलपुर एसटीएफ की टीम ने कटनी में बड़ी कार्रवाई की। एसटीएफ टीम को नकली नोट छापने और उसे बाजार में चलाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर टीम ने जिले के कुठला थाना अतंर्गत ग्राम बड़खेडा में दबिश दी और एक युवक को डेढ़ लाख से ज्यादा नकली नोटों के साथ धर दबोचा।

जानकारी के मुताबिक, विशेष पुलिस महानिदेशक पंकज श्रीवास्तव के द्वारा प्रदेश एसटीएफ की समस्त इकाइयों को नकली नोटों को चलन में आने से रोकने के निर्देश दिए गए थे। आदेश का पालन करते हुए जबलपुर की एसटीएफ टीम के एस आई गोपाल विश्वकर्मा को कटनी जिले के बिलहरी चौकी अंतर्गत ग्राम बड़खेडा में एक युवक द्वारा नकली नोट छापने की जानकारी लगी। उन्होंने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और उनके द्वारा गठित टीम ने ग्राम बड़खेड़ा निवासी 29 वर्षीय कृष्ण कुमार लोधी पिता गुलाब सिंह लोधी के पास से 500 के 201, 200 के 226 और 100 के 107 कुल 534 नकली नोट कुल 156400 रुपयों के साथ बरामद किया है। साथ ही एक दो पहिया वाहन, वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल, आरोपी की दुकान से एक लैपटॉप प्रिंटर आदि जप्त किए गए है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गणेश सिंह ठाकुर, निरीक्षक निकिता शुक्ला, उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक विनय कोरी, प्रधान आरक्षक अंजनी कुमार पाठक, आरक्षक राहुल रजक, रूपेश राय नीलेश दुबे, गोविंद सूर्यवंशी एवं राहुल रघुवंशी की सक्रिय भूमिका रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News